LIVE TVउत्तराखंडपुलिस विभागब्रेकिंग न्यूज़राज्य

उत्तराखंड कैडर की आईपीएस रचिता जुयाल ने दिया इस्तीफा, निजी कारणों से छोड़ी भारतीय पुलिस सेवा —

उत्तराखंड कैडर की आईपीएस रचिता जुयाल ने दिया इस्तीफा, निजी कारणों से छोड़ी भारतीय पुलिस सेवा —

देहरादून। 2015 बैच की भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी रचिता जुयाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वह उत्तराखंड कैडर से संबंधित थीं और हाल ही में उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए सेवा से त्यागपत्र सौंपा है। सूत्रों के अनुसार, उनका इस्तीफा स्वीकार किए जाने की प्रक्रिया केंद्रीय गृह मंत्रालय में चल रही है।

रचिता जुयाल अपने कार्यकाल के दौरान अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठा, ईमानदारी और संवेदनशील नेतृत्व के लिए जानी जाती थीं। उनके इस निर्णय से पुलिस महकमे में हलचल है, हालांकि उन्होंने मीडिया से दूरी बनाए रखते हुए इस विषय पर कोई विस्तृत बयान नहीं दिया है।

सूत्रों का कहना है कि वह आगे किसी नई भूमिका या निजी जीवन से जुड़ी योजनाओं को लेकर निर्णय ले सकती हैं। इस्तीफे की आधिकारिक पुष्टि और कारणों को लेकर अभी तक कोई विस्तृत सरकारी बयान जारी नहीं किया गया है।

SvasJsNews इस खबर से जुड़ी हर ताज़ा अपडेट आप तक पहुँचाता रहेगा।


Related Articles

Back to top button