उत्तर प्रदेशपुलिस विभागब्रेकिंग न्यूज़सहारनपुर

मिशन शक्ति के तहत ‘एक दिन की एसएसपी’ बनीं छात्रा नूतन सैनी

मिशन शक्ति के तहत ‘एक दिन की एसएसपी’ बनीं छात्रा नूतन सैनी

मो कलीम अंसारी

सहारनपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर आशीष तिवारी के निर्देशन में मिशन शक्ति फेज 5.0 के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण और नेतृत्व विकास को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एक प्रेरणादायक पहल की गई।
इस पहल के तहत सरस्वती सदन इंटर कॉलेज, सहारनपुर की कक्षा 12वीं की मेधावी छात्रा नूतन सैनी को एक दिन का पुलिस कप्तान (SSP, सहारनपुर) बनने का अवसर दिया गया।
सुबह नूतन सैनी ने पुलिस कार्यालय पहुंचकर अपने कार्यदिवस की शुरुआत की, जहां निरीक्षक कुसुम भाटी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया और उन्हें पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली से अवगत कराया।
इसके बाद एक दिन की पुलिस कप्तान नूतन सैनी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर आशीष तिवारी के साथ मिलकर पुलिस कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई के दौरान आम नागरिकों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को उनके निस्तारण हेतु आवश्यक निर्देश दिए।
यह पहल सहारनपुर पुलिस की ओर से महिला सशक्तिकरण और बेटियों के नेतृत्व को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई। छात्रा नूतन सैनी ने कहा कि यह दिन उनके जीवन का अविस्मरणीय अनुभव रहेगा और वे आगे चलकर समाज सेवा के क्षेत्र में योगदान देना चाहेंगी।

SVASJS NEWS

Related Articles

Back to top button