भंगा मोहम्मदगंज माधौपुर मार्ग के देवहा नदी पुल का निरीक्षण — केन्द्रीय राज्यमंत्री के निर्देश पर पहुंचे किसान नेता देवस्वरूप पटेल

भंगा मोहम्मदगंज माधौपुर मार्ग के देवहा नदी पुल का निरीक्षण — केन्द्रीय राज्यमंत्री के निर्देश पर पहुंचे किसान नेता देवस्वरूप पटेल
SvasJs News | पीलीभीत अपडेट
पीलीभीत। अमरिया तहसील क्षेत्र के भिखारीपुर–भंगा मोहम्मदगंज–माधौपुर मार्ग पर स्थित देवहा नदी पुल के पास पिछले वर्ष आई बाढ़ से लगभग 600 मीटर सड़क पूरी तरह कट चुकी है, जिसके कारण क्षेत्र के अनेक ग्राम पंचायतों का संपर्क मार्ग बाधित हो गया। ग्रामीणों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है — स्कूली बच्चों से लेकर मरीजों, किसानों और व्यापारियों तक सभी वर्ग की जनता परेशान है।
ग्रामीणों की इस गंभीर समस्या को देखते हुए भिखारीपुर निवासी ललित शर्मा ने स्थानीय ग्रामीणों के हस्ताक्षर युक्त एक ज्ञापन केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री जितिन प्रसाद को भेजा था। मामले को गंभीरता से लेते हुए श्री प्रसाद ने तत्काल प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश जारी किए और समस्या का स्थल निरीक्षण करने हेतु किसान नेता देवस्वरूप पटेल को भेजा।
निर्देशानुसार मंगलवार को देवस्वरूप पटेल ने लोक निर्माण विभाग (PWD) के अधिकारियों के साथ देवहा नदी पुल स्थल का निरीक्षण किया। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे जिन्होंने अपनी पीड़ा और परेशानियाँ बताईं। निरीक्षण के उपरांत श्री पटेल ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि सड़क मरम्मत और पुल सुरक्षा का कार्य शीघ्र प्रारंभ कराया जाएगा, ताकि गांवों का संपर्क मार्ग फिर से बहाल हो सके।
इस अवसर पर ललित शर्मा, रामौतार भारती, ख्यालीराम, सोमपाल, हरीश, द्वारिका प्रसाद, लोकीराम, खेमपाल, सुन्दर लाल, संतराम, विशाल शर्मा, रामकुमार शर्मा, गुरुदयाल, मुकेश कुमार, सत्यवीर, नंदराम और पन्ना लाल सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।
📰 SvasJs News – जनसमस्याओं की सच्ची आवाज़