उत्तर प्रदेशदेशपुलिस विभागब्रेकिंग न्यूज़सहारनपुर

पुलिस द्वारा अवैध पटाखा निर्माण, विक्रय व संग्रह के विरुद्ध चेकिंग एवं जागरूकता अभियान |

पुलिस द्वारा अवैध पटाखा निर्माण, विक्रय व संग्रह के विरुद्ध चेकिंग एवं जागरूकता अभियान |

मो कलीम अंसारी

सहारनपुर पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के निर्देशन में जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा आगामी दीपावली पर्व के दृष्टिगत अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अवैध पटाखा निर्माण, विक्रय एवं संग्रह के विरुद्ध विशेष चेकिंग एवं जन-जागरूकता अभियान संचालित किया गया। अभियान के अंतर्गत पुलिस टीमों द्वारा क्षेत्र के बाजारों, पटाखा विक्रेताओं, गोदामों, निर्माण स्थलों व संभावित संवेदनशील स्थानों पर जाकर गहन जांच व निरीक्षण किया गया।

इस दौरान आमजन को यह अवगत कराया गया कि बिना वैध लाइसेंस पटाखों का निर्माण, विक्रय या भंडारण पूर्णतः प्रतिबंधित है तथा ऐसा करने पर विस्फोटक अधिनियम एवं अन्य प्रासंगिक धाराओं के अंतर्गत कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। साथ ही पुलिस टीमों ने दुकानदारों व स्थानीय नागरिकों को सुरक्षित रूप से पटाखों के उपयोग के प्रति जागरूक किया एवं बच्चों को पटाखों के दुरुपयोग से बचने की सलाह दी।

लोगों को अपील की गई कि वे केवल लाइसेंस प्राप्त दुकानों से ही पटाखे खरीदें तथा अवैध गतिविधियों की सूचना पुलिस या कंट्रोल रूम 112 पर दें।

इस दौरान कई स्थानों पर अवैध रूप से पटाखों का भंडारण पाए जाने पर संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई भी की गई।

SVASJS NEWS

Related Articles

Back to top button