उत्तर प्रदेशजी आर पी GRPदेशपुलिस विभागब्रेकिंग न्यूज़राज्यलखीमपुर खीरीशिक्षा

जीआरपी मैलानी पुलिस डिग्री कॉलेज में चलाया मिशन शक्ति अभियान

जीआरपी मैलानी पुलिस डिग्री कॉलेज में चलाया मिशन शक्ति अभियान

छात्राओं को दी गई नारी सुरक्षा व साइबर अपराध से बचाव की जानकारी

मैलानी, लखीमपुर खीरी-अपर पुलिस महानिदेशक के आदेशानुसार और पुलिस अधीक्षक रेलवे लखनऊ के निर्देशन में जीआरपी मैलानी द्वारा “मिशन शक्ति पंचम चरण” के अंतर्गत रामचन्द्र यादव महाविद्यालय, मैलानी में नारी सुरक्षा, नारी सम्मान और नारी स्वावलंबन को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व चौकी प्रभारी जीआरपी मैलानी उप निरीक्षक सुधेश कुमार ने किया। इस दौरान जीआरपी पुलिस बल के साथ थाना मैलानी की महिला कांस्टेबल प्रिया शर्मा और महिला आरक्षी शालिनी बिश्नोई ने भी सक्रिय भूमिका निभाई।अभियान के दौरान छात्राओं और महिलाओं को सुरक्षा संबंधी सावधानियों, साइबर अपराधों से बचाव, और महिला सुरक्षा से जुड़ी सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। चौकी प्रभारी ने उपस्थित छात्राओं को आपातकालीन हेल्पलाइन नंबरों—112, 1090, 181, 1091, 1076, 1098, 139, 182, 1930, 108 और 102—की जानकारी देते हुए किसी भी आपात स्थिति में इनका प्रयोग करने की अपील की।साथ ही मिशन शक्ति से संबंधित पम्पलेट और कार्ड वितरित किए गए। उपस्थित महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने, आत्मनिर्भर बनने और किसी भी प्रकार की हिंसा या अपराध की स्थिति में तुरंत पुलिस सहायता लेने के लिए प्रेरित किया गया।

SVASJS NEWS

Related Articles

Back to top button