उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़सहारनपुर

छुटमलपुर नगर पंचायत में थमने का नाम नहीं ले रहा विवाद, सभासदों ने किया विरोध प्रदर्शन – तीन दिन में समाधान की चेतावनी

छुटमलपुर नगर पंचायत में थमने का नाम नहीं ले रहा विवाद, सभासदों ने किया विरोध प्रदर्शन – तीन दिन में समाधान की चेतावनी

📍SvasJsNews | सहारनपुर (छुटमलपुर)
संवाददाता: मो. कलीम अंसारी

सहारनपुर जनपद के छुटमलपुर नगर पंचायत में प्रशासनिक कार्यशैली और भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर चल रहा विवाद लगातार गहराता जा रहा है। आज एक बार फिर सभी सभासद नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने पुतला लेकर जोरदार प्रदर्शन किया और भ्रष्टाचार के खिलाफ नारेबाजी की।

यह विवाद कोई नया नहीं है, बल्कि लंबे समय से नगर पंचायत छुटमलपुर में व्याप्त अनियमितताओं को लेकर सभासद लगातार आवाज उठा रहे हैं। पूर्व में भी सभासदों ने जिलाधिकारी, मंडलायुक्त, एडीएम समेत उच्चाधिकारियों को लिखित शिकायतें देकर जांच की मांग की थी, लेकिन अब तक किसी भी स्तर पर ठोस कार्रवाई न होने से सभासदों का गुस्सा और बढ़ गया है।

प्रदर्शन के दौरान नगर पंचायत कार्यालय में काफी देर तक गहमा-गहमी बनी रही। माहौल तनावपूर्ण होता देख अधिशासी अधिकारी ने सभी सभासदों को अंदर बुलाकर एक बंद कमरे में बैठक की। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में अधिशासी अधिकारी ने सभासदों की समस्याओं और मांगों के निस्तारण के लिए तीन दिन का समय मांगा है।

सभासदों ने चेतावनी दी है कि यदि तीन दिन के भीतर कोई ठोस समाधान नहीं निकला, तो वे नगर पंचायत कार्यालय में ही अनिश्चितकालीन धरना देंगे और पुतला दहन जैसी उग्र कार्रवाई भी करेंगे। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि इसके लिए पूर्णतः नगर पंचायत प्रशासन जिम्मेदार होगा।

सभासदों का कहना है कि नगर की जनता के हितों के लिए वे किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं और इस बार समझौता नहीं किया जाएगा। नगर पंचायत में प्रशासन की भूमिका और कार्यशैली पर लगातार सवाल उठते रहे हैं, जिससे आमजन में भी रोष बढ़ता जा रहा है।

फिलहाल अब निगाहें अगले तीन दिनों पर टिकी हैं कि अधिशासी अधिकारी दिए गए वादे पर खरे उतरते हैं या यह विरोध आंदोलन का रूप ले लेता है।

SVASJS NEWS

Related Articles

Back to top button