जिलाधिकारी मनीष बंसल एवम एसएसपी आशीष तिवारी के दिशा निर्देशों के चलते व एसपी देहात सागर जैन के कुशल निर्देशन में

जिलाधिकारी मनीष बंसल एवम एसएसपी आशीष तिवारी के दिशा निर्देशों के चलते व एसपी देहात सागर जैन के कुशल निर्देशन में
थाना तीतरों प्रभारी भूपेंद्र कुमार ने माननीय न्यायालय से आदेश प्राप्ति के बाद जुआ खेलते से सम्बंधित 14 मुकदमो में पकड़ा गया माल का विनिष्टीकरण किया
इस मौके पर क्षेत्राधिकारी गंगौह अशोक कुमार सिसोदिया,एसडीएम नकुड सुरेन्द्र सिंह के साथ साथ तीतरों थाना प्रभारी भूपेंद्र कुमार एवम हेड मोहर्रिर सुभाष चंद भी रहे मौजूद
विशेष रिपोर्ट -मो कलीम अंसारी
सहारनपुर जिलाधिकारी मनीष बंसल एवम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के दिशा निर्देश पर व एसपी देहात सागर जैन के कुशल निर्देशन मे थानों पर लम्बित माल निस्तारण हेतु चलाये जा रहे अभियान (आपरेशन क्लीन 2.0) के अनुपालन मे माननीय न्यायालय के आदेश के अनुपालन मे उप जिला मजिस्ट्रेट नकुड सुरेन्द्र सिंह,क्षेत्राधिकारी गंगोह अशोक कुमार सिसौदिया की मौजूदगी में तथा प्रभारी निरीक्षक तीतरों भूपेन्द्र कुमार के कुशल नेतृत्व व हैड मोहर्रिर सुभाष चन्द की मौजूदगी में कल वर्ष 2002, 2005,2006,2018,2019,2020,2021,तथा 2022 के जुआं अधिनियम से सम्बन्धित कुल 14 माल मुकदमाती मालों का निस्तारण किया गया तथा पर्चा सटटा,गत्ता व ताश के पत्ते आदि को नियमानुसार विनिष्टिकरण किया गया । उपरोक्त मुकदमो से सम्बन्धित 11,535/- रूपये को राजकीय कोष मे जमा कराया गया।आपको बता दें,कि थाने की बागडोर सम्हालते ही इंस्पेक्टर भूपेंद्र कुमार इस विनिष्टिकरण की प्रक्रिया को पुरा करने के लिए गए थे।बाद में माननीय न्यायालय से आदेश प्राप्ति के बाद ही 14 मुकदमो में पकड़े गए माल का विनिष्टिकरण किया गया।



