#SvasJsNewsउत्तर प्रदेशदेशपुलिस विभागब्रेकिंग न्यूज़सहारनपुर

गांव टिड़ौली मदरसे में चला पुलिस का ‘ऑपरेशन सवेरा’, सैकड़ों लोगों ने ली नशा मुक्ति की शपथ।

गांव टिड़ौली मदरसे में चला पुलिस का ‘ऑपरेशन सवेरा’, सैकड़ों लोगों ने ली नशा मुक्ति की शपथ।

विशेष रिपोर्ट -मो कलीम अंसारी

सहारनपुर अंबेहटा पुलिस के नशा मुक्ति अभियान ‘ऑपरेशन सवेरा’ के तहत गुरुवार को नकुड क्षेत्र के गांव टिड़ोली स्थित कंजुल उलूम मदरसे में जन चौपाल का आयोजन किया गया। क्षेत्राधिकारी रुचि गुप्ता, थानाध्यक्ष धमेंद्र कुमार व चौकी इंचार्ज नीरज कुमार ने सैकड़ों ग्रामीणों और बच्चों को नशे से दूर रहने की सामूहिक शपथ दिलाई। पुलिस अधिकारियों ने नशे के शारीरिक-मानसिक नुकसान, परिवार व समाज पर बुरे प्रभाव और अपराधों में बढ़ोतरी जैसे गंभीर परिणामों से लोगों को अवगत कराया।
ग्रामीणों ने इस अभियान की जमकर प्रशंसा की और नशा मुक्त जीवन का संकल्प लिया। क्षेत्राधिकारी रुचि गुप्ता ने कहा, जनता का सहयोग मिले तो नशे की इस बुराई को जड़ से खत्म किया जा सकता है।” उन्होंने बताया कि क्षेत्र के अन्य गांवों में भी ऐसी चौपालें लगातार लगाई जाएंगी।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मजाहिर, अरशद अहमद, मौलाना आकिल, हाफिज महबूब अहमद सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। पुलिस का यह कदम क्षेत्र को नशा मुक्त बनाने की दिशा में सराहनीय पहल माना जा रहा है।

Related Articles

Back to top button