#SvasJsNewsउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़मुरादाबादराजनीति

अफसरों के बाद अब नेताओं की बारी: सर्किट हाउस में सीएम योगी ने कसे पेंच, कहा- वोटर लिस्ट में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

नबी अहमद, मुरादाबाद

अफसरों के बाद अब नेताओं की बारी: सर्किट हाउस में सीएम योगी ने कसे पेंच, कहा- वोटर लिस्ट में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

वीडियो देखने के लिए क्लिक कीजिए
मुरादाबाद में सोमवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्त चेतावनी ने प्रशासनिक व राजनीतिक हलकों में हलचल तेज कर दी है। सर्किट हाउस में सांसदों, विधायकों व जिले के प्रमुख जनप्रतिनिधियों के साथ हुई अहम बैठक में सीएम ने मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) अभियान की सुस्त रफ्तार पर कड़ा ऐतराज जताया। बैठक सुबह 11:10 बजे शुरू हुई और शुरुआत से ही मुख्यमंत्री का रुख बेहद स्पष्ट था—“11 दिसंबर तक हर हाल में वोटर लिस्ट अपडेट पूरी होनी चाहिए, इससे कम पर किसी भी स्तर पर समझौता नहीं होगा।”

वीडियो देखने के लिए क्लिक कीजिए

मुख्यमंत्री ने दो टूक कहा कि केवल अधिकारियों पर निर्भर रहने की प्रवृत्ति अब बंद करनी होगी। जनप्रतिनिधि खुद आगे बढ़कर जिम्मेदारी लें और अपने संगठन व कार्यकर्ताओं को सक्रिय कर घर-घर सत्यापन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हर युवा का नाम मतदाता सूची में जोड़ना प्राथमिकता है, और किसी भी प्रकार की लापरवाही को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा।

वीडियो देखने के लिए क्लिक कीजिए

दरअसल प्रदेश में चल रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (SIR) अभियान के दौरान कई जिलों से धीमी प्रगति की शिकायतें मिल रही थीं। अलीगढ़ और गाजियाबाद के बाद मुरादाबाद की यह तीसरी बैठक है जहां सीएम ने स्वयं सख्ती से समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह केवल प्रशासनिक काम नहीं बल्कि लोकतांत्रिक जिम्मेदारी है, जिसे मिशन मोड में पूरा करना अनिवार्य है।

वीडियो देखने के लिए क्लिक कीजिए

बैठक खत्म होने के बाद बाहर आए मंत्रियों व विधायकों ने भी माना कि मुख्यमंत्री ने बेहद कड़े शब्दों में चेतावनी दी है कि अब किसी भी स्तर की ढिलाई को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आने वाले कुछ दिन पूरे प्रशासन और संगठन के लिए ‘युद्धस्तर’ पर काम करने का समय होंगे।

वीडियो देखने के लिए क्लिक कीजिए

Related Articles

Back to top button