#SvasJsNewsउत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़सहारनपुर

सहारनपुर सपा कार्यालय में समीक्षा बैठक, कार्यकर्ताओं को दिए बड़े निर्देश

सहारनपुर सपा कार्यालय में समीक्षा बैठक, कार्यकर्ताओं को दिए बड़े निर्देश

पीडीए/एसआईआर कैंपों में भीड़ बढ़ाएं, मतदाता न रह जाएं वंचित : हरेंद्र मलिक

विशेष रिपोर्ट- मो कलीम अंसारी

सहारनपुर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं एस.आई.आर जनपद प्रभारी हरेंद्र मलिक ने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा दिए गए संवैधानिक अधिकारों को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है। इसलिए यह सभी कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि पीडीए/एस.आई.आर कैंपों में अधिक से अधिक लोगों के वोट बनवाए जाएं, ताकि कोई भी मतदाता मताधिकार से वंचित न रह सके।
अंबाला रोड स्थित पार्टी जिला कार्यालय पर आयोजित बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस और मासिक बैठक में एसआईआर की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान पार्टी कार्यालय पहुंचने पर जिला अध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय महासचिव हरेंद्र मलिक और राष्ट्रीय सचिव डॉ. भुवन भास्कर जोशी का स्वागत किया। सभी ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।
सांसद हरेंद्र मलिक और राष्ट्रीय सचिव डॉ. भुवन भास्कर जोशी ने कहा कि भाजपा सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए एस.आई.आर जैसे मुद्दे लाई है, जबकि इससे घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को निर्देश देते हुए कहा कि जगह-जगह कैंप लगाकर बीएलओ के साथ सहयोग करते हुए अधिक से अधिक लोगों के वोट बनवाने का कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने संविधान में इतने अधिकार दिए हैं कि कोई भी व्यक्ति वोट के अधिकार से वंचित नहीं किया जा सकता। सभी कार्यकर्ता 11 दिसंबर से पहले अपने प्रपत्र बीएलओ को अवश्य जमा कराएं।
2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि अभी से तैयारी शुरू कर देनी चाहिए और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लक्ष्य के साथ संगठित होकर कार्य करना होगा, ताकि प्रदेश में जनकल्याणकारी सरकार का गठन हो सके।
जिला अध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद ने कहा कि सभी कार्यकर्ता कैंपों में जाकर मतदाता सूची की गंभीरता से जांच करें और हर मतदाता का प्रपत्र बनवाएं। उन्होंने कहा कि 2027 के विधानसभा चुनाव में यही मेहनत जीत का आधार बनेगी। बैठक को विधायक आशु मलिक, विधायक उमर अली खान, सांसद हाजी फजलुर रहमान, पूर्व विधायक वीरेंद्र ठाकुर, पूर्व विधायक मनोज चौधरी, पूर्व विधायक माविया अली, प्रदेश सचिव माहिर राणा, चौधरी साजिद, कार्तिक राणा, प्रदेश सचिव रूही अंजुम, पूर्व मंत्री विनोद तेजियां, पूर्व मंत्री लियाकत अली, कार्यालय प्रभारी फैसल सलमानी, संदीप सैनी, राजकुमार घटड़ा, राजेश शर्मा, रमेश पवार, चौधरी अख्तर, आबूबकर चौधरी, फरहाद आलम, अमित गुर्जर आदि ने संबोधित किया। बैठक में सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button