मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित दौरे को लेकर पुलिस महकमे में हलचल तेज

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित दौरे को लेकर पुलिस महकमे में हलचल तेज
डीआईजी अभिषेक सिंह ने अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किया ब्रीफ
विशेष रिपोर्ट मो कलीम अंसारी
सहारनपुर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 7 दिसंबर 2025 को प्रस्तावित सहारनपुर दौरे को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। वी.वी.आई.पी भ्रमण कार्यक्रम को सफल, सुरक्षित और सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु सोमवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक, सहारनपुर परिक्षेत्र अभिषेक सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी सहित सभी संबंधित अधिकारियों और तैनात पुलिस कर्मियों की मीटिंग लेकर विस्तृत ब्रीफिंग दी।
बैठक के दौरान डीआईजी ने सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, रूट प्लान, डिप्लॉयमेंट और भीड़ नियंत्रण से जुड़े सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को सतर्क रहने, तालमेल बनाकर काम करने तथा किसी भी स्थिति पर त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए जिले में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है। महत्वपूर्ण स्थानों पर चेकिंग, रूट निरीक्षण तथा ड्यूटी पर लगे सभी कर्मियों को उनकी जिम्मेदारियाँ स्पष्ट रूप से बता दी गई हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मुख्यमंत्री का भ्रमण कार्यक्रम पूरी तरह सुरक्षित और बिना किसी व्यवधान के सम्पन्न कराना सर्वोच्च प्राथमिकता है।



