चौहान गुट ने 169वें लावारिश शव का करवाया दाह संस्कार

चौहान गुट ने 169वें लावारिश शव का करवाया दाह संस्कार
रायबरेली -जनपद रायबरेली में ऑल इंडिया उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट विगत कई वर्षों से जनपद में मिलने वाले लावारिश शवों का निशुल्क अंतिम संस्कार करवाने का काम करता है। जनपद रायबरेली में अब तक चौहान गुट ने 169 लावारिश शवों का निशुल्क अंतिम संस्कार करवा चुका है और साथ ही तेरहवीं संस्कार भी करवाया जाता है। बीते कुछ दिन पहले थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत मुंशीगंज के सई नदी पुल के पास एक लावारिस शव मिला। तब उस लावारिश लाश को लेकर संबंधित थाने की पुलिस ने उनके परिजनों की काफी खोजबीन के बाद जब परिजन नहीं मिले तो लावारिस शव को अंतिम संस्कार हेतु थाना कोतवाली नगर रायबरेली एसआई अवधेश यादव ने ऑल इण्डिया उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट प्रदेश अध्यक्ष जी सी सिंह चौहान से संपर्क किया। इसके बाद आवश्यक कार्यवाही और पोस्टमार्टम के बाद लावारिश शव को शहर के शहीद स्मारक मुंशीगंज स्थित बैकुंठ धाम में अंतिम संस्कार कांस्टेबल जितेंद्र यादव, पीएनओ:212630949 थाना कोतवाली नगर रायबरेली की मौजूदगी में सम्मान के साथ करवाया गया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष जी सी सिंह चौहान के साथ जिलाध्यक्ष मो. उमर, जिला मीडिया प्रभारी इम्तियाज खान लोग मौजूद रहे।



