शिकायतों के त्वरित निस्तारण पर जोर: डीआईजी अभिषेक सिंह ने की जनसुनवाई

शिकायतों के त्वरित निस्तारण पर जोर: डीआईजी अभिषेक सिंह ने की जनसुनवाई
विशेष रिपोर्ट – मो कलीम अंसारी (SvasJsNews )
सहारनपुर शासन के निर्देशों के क्रम में आज परिक्षेत्र कार्यालय सहारनपुर में पुलिस उपमहानिरीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई के दौरान उन्होंने क्षेत्र के आम नागरिकों की शिकायतें सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। डीआईजी अभिषेक सिंह ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जनता की समस्याओं के समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक शिकायत का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर निर्धारित समय सीमा के भीतर किया जाए तथा शिकायतकर्ता को उसकी प्रगति की जानकारी भी दी जाए। जनसुनवाई के दौरान लोग अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर पहुंचे, जिनमें पुलिस सहायता, शिकायत निस्तारण और प्रशासनिक मामलों से जुड़े मुद्दे प्रमुख रहे। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी शिकायतों पर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।



