#SvasJsNewsउत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़सहारनपुर

आज इंडियन नर्सरी मेन एसोसिएशन (INA) के सहारनपुर चैप्टर की आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्र के बड़ी संख्या में नर्सरी मेन एवं नर्सरी से जुड़े लोग सम्मिलित हुए बसपा जिलाध्यक्ष रजनीश बंधु भी पहुँचे मौके पर

आज इंडियन नर्सरी मेन एसोसिएशन (INA) के सहारनपुर चैप्टर की आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्र के बड़ी संख्या में नर्सरी मेन एवं नर्सरी से जुड़े लोग सम्मिलित हुए बसपा जिलाध्यक्ष रजनीश बंधु भी पहुँचे मौके पर

विशेष रिपोर्ट – मो कलीम अंसारी

सहारनपुर बैठक में प्रस्तावित बीज अधिनियम 2025 (Seeds Act 2025) के तहत शोभाकार पौधों व टिम्बर पौधों की नर्सरी को शामिल करने, नर्सरी के लिए अनिवार्य रजिस्ट्रेशन, रिकॉर्ड रख-रखाव एवं अन्य प्रावधानों का सर्वसम्मति से विरोध किया गया। इस मौके पर बसपा के जिलाध्यक्ष रजनीश बंधु ने सभी नर्सरी ओर फूल पत्ती से संबधित उद्योग से जुड़े सभी लोगो के हर प्रकार के सहयोग की सांत्वना दी
सदस्यों का मत रहा कि यदि नर्सरी को इस अधिनियम से बाहर नहीं रखा गया तो
क्षेत्र की अधिकांश नर्सरियां अधिनियम के मानकों को पूरा नहीं कर पाएंगी। अधिकतर नर्सरी किसान अनपढ़ या कम पढ़े-लिखे हैं, जिससे कार्यवाही एवं दस्तावेजी प्रक्रिया उनके लिए कठिन होगी।
परिणामस्वरूप बड़ी संख्या में नर्सरियां बंद हो जाएंगी तथा क्षेत्र में बेरोजगारी बढ़ेगी।
यह उल्लेख किया गया कि सहारनपुर देशभर में शोभाकार पौधों और टिम्बर प्लांट उत्पादन का प्रमुख हब है, जहाँ से राष्ट्रीय स्तर पर बड़े पैमाने पर पौधों की आपूर्ति की जाती है। ऐसे में नर्सरी उद्योग पर कानून का यह प्रभाव व्यापक होगा।
बैठक में पौध उत्पादन से जुड़े मुद्दों, प्रस्तावित कानून, किसानों की चुनौतियों और भविष्य की रणनीतियों पर विस्तृत चर्चा हुई।सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि—केंद्रीय कमेटी के निर्देशानुसार बीज आयुक्त (Seed Commissioner) को ईमेल के माध्यम से विरोध पत्र भेजा जाएगा। बैठक की अध्यक्षता INA सहारनपुर चैप्टर के अध्यक्ष श्री खालिद खान ने की।संचालन Ragib Hasan द्वारा किया गया। बैठक में विशेष रूप से उपस्थित प्रमुख सदस्य मोहमद,
मान सिंह प्रधान,रजनीश कुमार,
बंधु तेज, सिंह सैनी,हाजी महमूद,पप्पू मलिक,मुसरफ प्रधान,रागिब हसन,फरहान,साजिद,गुल बहार,
खालिक,सुहेल आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button