#SvasJsNewsउत्तर प्रदेशदेशपुलिस विभागब्रेकिंग न्यूज़सहारनपुर

सहारनपुर में यातायात माह का भव्य समापन

सहारनपुर में यातायात माह का भव्य समापन

एक महीने में 35 हजार बच्चे, 25 हजार ड्राइवर हुए जागरूक

30,251 चालान और 3.73 करोड़ की पेनल्टी

विशेष रिपोर्ट -मो कलीम अंसारी

सहारनपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर आशीष तिवारी के निर्देशन में चलाया गया एक महीने का ऐतिहासिक यातायात जागरूकता अभियान, सफलतापूर्वक पूर्ण हो गया है।
1 नवंबर से 30 नवंबर 2025 तक चले इस ‘यातायात माह’ ने सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
समापन समारोह में नगर आयुक्त शीपू गिरि, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सागर जैन, सम्भागीय परिवहन अधिकारी शंकर जी सिंह, एडीटीओ एम.पी. सिंह, क्षेत्राधिकारी आंकिक अमित कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी नगर रूची गुप्ता, क्षेत्राधिकारी सदर प्रिया यादव, तथा प्रभारी यातायात अमित तोमर द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व यातायात सागर जैन ने पूरे माह की उपलब्धियों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। यातायात माह के दौरान पुलिस टीमों ने 130 स्कूलों और कॉलेजों में जाकर 35,000 से अधिक छात्रों को जागरूक किया, जबकि 25,000 से अधिक वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों से अवगत कराया गया।
इसके साथ ही सहारनपुर पुलिस ने यातायात नियमों के उल्लंघन पर 30,251 वाहनों के चालान किए, जिनसे कुल 3 करोड़ 73 लाख रुपये का जुर्माना आरोपित किया गया, जो स्वयं में एक रिकॉर्ड है।
कार्यक्रम में मंच संचालन राकेश शर्मा ने किया, जबकि शहर के व्यापारी, ट्रांसपोर्टर्स, सामाजिक संगठन, रोटरी क्लब, स्काउट्स एंड गाइड्स, डिफ वेलफेयर एसोसिएशन सहित कई संस्थाओं ने सक्रिय सहभागिता दर्ज कराई। वहीं विभिन्न स्कूलों द्वारा गणेश वंदना, सांस्कृतिक कार्यक्रम, ग्रुप डांस और नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर जनता को यातायात नियमों के पालन का संदेश दिया गया।
निबंध और चित्रकला प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाले छात्र-छात्राओं, एनसीसी कैडेट्स और ट्रैफिक वॉलंटियर्स को सम्मान चिन्ह और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।
अब बात अभियान की मुख्य उपलब्धियों की, 22,000 से अधिक वाहन चालकों को जागरूक किया गया। 35,000+ स्टूडेंट्स तक सीधा संवाद। 572 एनसीसी कैडेटों का सहयोग 25,000+ ड्राइवरों को नियमों से अवगत कराया गया। 9,000 से अधिक ऑटो, टैक्सी और ई-रिक्शा चालकों को विशेष प्रशिक्षण। 526 वाहन चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। 2,853 गन्ना वाहनों पर रेट्रो-रिफ्लेक्टर टेप लगाए गए। सड़क सुरक्षा सुधार और स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत नो पार्किंग, पार्किंग व सूचना बोर्ड लगाए गए। दुर्घटना कम करने के लिए सभी थानों में क्रिटिकल कॉरिडोर टीमों का गठन।
यातायात नियम उल्लंघन के मामलों में, बिना हेलमेट के 25,102 चालान , ड्राइविंग लाइसेंस के बिना 1,567, बिना बीमा 510,बिना पीयूसी 245, बिना सीटबेल्ट 643, गलत दिशा में वाहन चलाने पर 407, ओवर स्पीडिंग 604, मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाने पर 149 और हूटर/सायरन के दुरुपयोग पर 13 वाहन चालान किए गए।
कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि शीपू गिरि और पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सागर जैन ने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की और कहा कि सड़क सुरक्षा तभी संभव है, जब प्रत्येक नागरिक अपनी जिम्मेदारी समझे।

Related Articles

Back to top button