देवबंद पुलिस ने महिला का खोया हुआ मोबाइल कुछ ही समय में ढूंढ़कर सौंपा,महिला ने जताया पुलिस टीम का आभार

देवबंद पुलिस ने महिला का खोया हुआ मोबाइल कुछ ही समय में ढूंढ़कर सौंपा,महिला ने जताया पुलिस टीम का आभार
विशेष रिपोर्ट -मो कलीम अंसारी
सहारनपुर देवबंद पुलिस की त्वरित और सराहनीय कार्रवाई के चलते, प्रियंका नामक एक महिला को उसका खोया हुआ मोबाइल फोन कुछ ही समय में वापस मिल गया। महिला ने अपना फोन पाकर पुलिस टीम का दिल से धन्यवाद किया।
मामला देवबंद कोतवाली क्षेत्र का है, जहाँ गाँव रणसूरा निवासी प्रियंका का मोबाइल फोन मंगलौर रोड पर गांव हाशिमपुरा के निकट आते समय खो गया था। महिला ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।
कोतवाली प्रभारी अमर पाल शर्मा के नेतृत्व में मंगलौर रोड पुलिस चौकी इंचार्ज अजब सिंह, एसआई गोविन्द शरण, कांस्टेबल. सतेंद्र कुमार ने बिना देर किए कार्यवाही शुरू कर दी
पुलिस टीम ने तुरंत तकनीकी और स्थानीय जानकारी का इस्तेमाल करते हुए मोबाइल फोन की तलाश शुरू की। टीम के अथक प्रयासों का ही नतीजा था कि, खोया हुआ मोबाइल फोन अल्प समय में ही सफलतापूर्वक बरामद कर लिया गया। मोबाइल बरामद होने के बाद, पुलिस टीम ने महिला प्रियंका निवासी गांव रणसूरा को उसका खोया हुआ फोन वापस सौंप दिया। अपना मोबाईल वापस पाकर प्रियंका की खुशी का ठिकाना न रहा। उन्होंने पुलिस की कार्यशैली और तत्परता की सराहना करते हुए, कोतवाली प्रभारी अमर पाल शर्मा, मंगलौर रोड पुलिस चौकी इंचार्ज अजब सिंह,एसआई गोविन्द शरण, कांस्टेबल सतेंद्र कुमार का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद किया।



