सहारनपुर में पत्थरबाजी से 5 साल की बच्ची की मौतः दो महीने से पुलिस के चक्कर लगा रहे पीड़ित, आरोपी खुलेआम घूम रहे, एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार।
सहारनपुर में पत्थरबाजी से 5 साल की बच्ची की मौतः दो महीने से पुलिस के चक्कर लगा रहे पीड़ित, आरोपी खुलेआम घूम रहे, एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार।

SvasJsNews | संवाददाता मो कलीम अंसारी
सहारनपुर के नागल थाना क्षेत्र के गांव नौजली में एक परिवार पर हुए हमले में 5 वर्षीय बच्ची की मौत का मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार ने एसएसपी को शिकायती पत्र सौंपा है।
घटना 5 अप्रैल 2025 की है। गांव के कामिल, हनीफ, नाजिम, फरमान, शमीम, नफीस और अनस ने धारदार हथियारों और लाठी-डंडों से अफसाना के घर पर हमला किया। इस हमले में उनके पति शहजाद उर्फ भूरा घायल हो गए।
शोर सुनकर जब ग्रामीण एकत्र हुए, तो आरोपी छतों पर चढ़कर ईंट-पत्थर फेंकने लगे। इस दौरान कुरबान की पुत्री रुबाब उर्फ उमायशा गंभीर रूप से घायल हो गई। बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पीड़िता अफसाना का आरोप है कि नामजद आरोपी हनीफ, शमीम, नफीस और अनस खुलेआम घूम रहे हैं। वे धमकी दे रहे हैं कि उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकते। पुलिस को लोकेशन बताने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। पुलिस ने आरोपी शमीम को गिरफ्तार किया था। लेकिन 24 घंटे के भीतर ही उसे छोड़ दिया गया।
मृतक बच्ची के चचेरे भाई शादाब ने भी एसएसपी को पत्र दिया है। उसने बताया कि कामिल, नाजिम और फरमान ने रॉड से हमला किया था। नाजिम और फरमान पर धारा 103 के तहत कार्रवाई हुई है।
लेकिन कामिल पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। परिजनों ने पुलिस प्रशासन से सभी आरोपियों की गिरफ्तारी और कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।