डीसीएम की टक्कर से बुजुर्ग महिला गंभीर घायल

लखीमपुर खीरी में डीसीएम की टक्कर से बुजुर्ग महिला गंभीर घायल |
SvasJs News
लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश): एनएच-24 पर मैगलगंज के पास उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक तेज़ रफ्तार डीसीएम वाहन ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। ई-रिक्शा में सवार 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला निर्मला देवी, जो अपने रिश्तेदारों से मिलकर सीतापुर के काशीपुर स्थित घर लौट रही थीं, इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गईं।
स्थानीय लोगों ने तुरंत 108 एम्बुलेंस सेवा को सूचित किया, जिसके बाद ईएमटी रविंद्र कुमार की टीम मौके पर पहुंची और घायल महिला को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महोली पहुंचाया गया। हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल सीतापुर रेफर कर दिया।
ईएमटी रविंद्र कुमार और उनकी टीम ने तत्परता दिखाते हुए समय रहते प्राथमिक उपचार देकर महिला की जान बचा ली। फिलहाल निर्मला देवी की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
👉 सड़क पर बढ़ते भारी वाहनों की रफ्तार और लापरवाही एक बार फिर आम नागरिकों के लिए खतरा बनती जा रही है। प्रशासन से कार्रवाई की मांग की जा रही है।