क्राइमदेशब्रेकिंग न्यूज़

मेघालय में लापता इंदौर कपल केस में सनसनीखेज खुलासा

मेघालय में लापता इंदौर कपल केस में सनसनीखेज खुलासा |

SvasJs News

💔 पत्नी सोनम ने ही रचाया था हत्या का षड्यंत्र, यूपी के गाजीपुर से हुई बरामद

इंदौर/गाजीपुर/मेघालय – 17 दिन से लापता इंदौर के नवविवाहित कपल केस में एक चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है। मेघालय के शिलांग से लापता हुई सोनम रघुवंशी को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद के नंदगंज थाना क्षेत्र स्थित एक ढाबे पर बदहवास स्थिति में पाया गया। इधर, इंदौर में उसके पति राजा रघुवंशी का शव बरामद हुआ है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में यह संकेत मिल रहे हैं कि पति की हत्या के पीछे खुद पत्नी सोनम का हाथ हो सकता है। उसे पुलिस ने एक ढाबे से हिरासत में लिया, जहां वह मानसिक रूप से अस्थिर नजर आई। पुलिस द्वारा उसे वन स्टॉप सेंटर में रखा गया है जहां चिकित्सकीय और मानसिक परीक्षण जारी है।

राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश और उसके पीछे के कारणों की गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस ने मेघालय, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के बीच समन्वय बनाकर जांच तेज कर दी है।

जानकारी के अनुसार, यह कपल घूमने के उद्देश्य से मेघालय गया था, जिसके बाद अचानक संपर्क टूट गया। राजा की लाश बरामद होने के बाद पूरे मामले ने नया मोड़ ले लिया। अब यह प्यार, विश्वासघात और हत्या की कहानी बनती दिख रही है, जिसमें मुख्य किरदार खुद मृतक की पत्नी बताई जा रही है।

👉 पुलिस अधीक्षक (गाजीपुर) के अनुसार, सोनम रघुवंशी मानसिक रूप से असंतुलित प्रतीत हो रही हैं, और फिलहाल बयान देने की स्थिति में नहीं हैं। लेकिन पुलिस को संदेह है कि उसके बयान से हत्या की गुत्थी सुलझ सकती है।

फिलहाल सोनम को गाजीपुर में कड़ी सुरक्षा में रखा गया है और इंदौर पुलिस की एक टीम जल्द ही उससे पूछताछ के लिए पहुंचने वाली है।

📌 यह मामला अब एक हाई-प्रोफाइल मर्डर मिस्ट्री में बदल चुका है, जिसकी परतें हर दिन खुल रही हैं।
SvasJs News इस खबर पर लगातार अपडेट देता रहेगा।

SVASJS NEWS

Related Articles

Back to top button