उत्तर प्रदेशधर्मब्रेकिंग न्यूज़सहारनपुर

पत्रकार अमजद हाशमी ने टीम के साथ भीषण गर्मी को देखते हुए राहगीरो को पिलाया मीठा शरबत

पत्रकार अमजद हाशमी ने टीम के साथ भीषण गर्मी को देखते हुए राहगीरो को पिलाया मीठा शरबत

मो कलीम अंसारी

सहारनपुर तीतरो के उभरते हुए कर्मठ व लगनशील पत्रकार अमजद हाशमी ने आज राहगीरों को इस झुलसा देने वाली गर्मी से राहत दिलाने के लिए छबील लगाकर मीठा शरबत वितरित किया। जैसा कि आप सभी जानते कि इस समय गर्मी अपने प्रचंड रूप में है इस तपती झुलसाती गर्मी में लोगों को राहत देने के लिए जगह जगह छबील लगाकर लोग मीठा शरबत आदि बांट रहे है। इसी क्रम में पत्रकार अमजद हाशमी ने भी कस्बा तीतरो में छबील लगाकर राहगीरों को मीठा शरबत पिलाया और उनको इस झुलसाती गर्मी से थोड़ी राहत देने का काम किया। पत्रकार अमजद हाशमी द्वारा किए गए एक नेक कार्य की राहगीरों ने खूब प्रशंसा की। इस दौरान लोगों ने कहा कि मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं होता। गर्मी में लोगों की प्यास बुझाने से बढ़कर कोई नेक कार्य नहीं हो सकता है। राहगीरों ने कहा कि गर्मी में थक चुके ओर शारीरिक रूप से पूरी तरह टूट चुके व्यक्ति को अगर एक गिलास ठंडा पानी या शर्बत का मिल जाए तो उसे ना सिर्फ गर्मी से राहत मिलती है बल्कि उसके दिल को भी बेहद सकूं मिलता हैं। आपको बता दे कि पत्रकार अमजद हाशमी हर वर्ष छबील लगाकर मीठे शरबत का वितरण करते है। इस दौरान,शादान हाशमी,मोहित तोमर,सौरभ कुमार,अब्दुल खान, मुदस्सिर अहमद,अब्दुला खान,रिहान कुरैशी सहित काफी लोग मौजूद रहे।

SVASJS NEWS

Related Articles

Back to top button