उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसहारनपुर

सहारनपुर में डंपर ने बाइक को मारी टक्कर:एक युवक की मौत, दूसरा घायल

सहारनपुर में डंपर ने बाइक को मारी टक्कर:एक युवक की मौत, दूसरा घायल

गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम, जाम को खुलवाने पहुंचे बसपा के जिला अध्यक्ष, गुस्साए ग्रामीणों को समझा-बुझाकर खुलवाया जाम

मो कलीम अंसारी

सहारनपुर में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। रामपुर बड़गांव मार्ग पर शिवदासपुर गांव के पास खनन से लदे एक डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

मृतक की पहचान बड़गांव थाना क्षेत्र के मयानगी गांव निवासी जॉनी (अमर सिंह का पुत्र) के रूप में हुई है। वह अपने पड़ोसी विक्की के साथ मोटरसाइकिल पर अपनी बहन से मिलने हंगावली जा रहा था। शिवदासपुर गांव के पास पुलिया पर सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर में जॉनी की मौके पर ही मौत हो गई। विक्की को गंभीर चोटें आईं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हादसे के बाद चालक डंपर समेत फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। उन्होंने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। चार घंटे से रामपुर बड़गांव मार्ग पर जाम की स्थिति बनी हुई है। परिजन और ग्रामीण आरोपी चालक की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस प्रशासन अवैध खनन पर नियंत्रण करने में विफल रहा है। डंपर चालक लापरवाही से वाहन चला रहे हैं। पुलिस प्रशासन परिजनों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाने का प्रयास कर रहा था इस बिच बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष जगपाल सिँह नानोता पार्टी के कार्यकर्ताओ के साथ पहुंचे उन्होंने मौके पर मौजूद आला अधिकारियो से मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता के लिए वार्ता की जिसपर मौजूद अधिकारियो
ने हर सम्भव मद्त करने का आश्वासन दिया जिसके बाद ग्रामीणों में जाम को खोल दिया आपको बता दे की मृतक जॉनी की इसी वर्ष फ़रवरी माह में शादी हुई थी |
मृतक के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे बसपा कार्यकर्ताओ में विधानसभा प्रभारी शीतल, सुनेश प्रधान, राजवीर सिंह, विजयपाल, गणेश, टिंकू, सुखवीर, सेक्टर अध्यक्ष सुभाष आदि कार्यकर्ता मौजूद रहें!

SVASJS NEWS

Related Articles

Back to top button