अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार – भारी मात्रा में असलहे व उपकरण बरामद

🔴 अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार – भारी मात्रा में असलहे व उपकरण बरामद |
SvasJsNews
📍 जनपद औरैया से संवाददाता अभिषेक मिश्रा की रिपोर्ट
औरैया – अपराधियों पर लगाम कसने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत स्वाट टीम व कोतवाली औरैया पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए एक अवैध शस्त्र निर्माण फैक्ट्री का पर्दाफाश कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से बड़ी संख्या में अवैध तमंचे, कारतूस, हथियार बनाने के उपकरण और मशीनें बरामद की गई हैं।
🔎 कार्रवाई का नेतृत्व
यह कार्रवाई ADG कानपुर ज़ोन श्रीमान आलोक सिंह के निर्देश पर, DIG कानपुर परिक्षेत्र हरीश चन्दर, SP औरैया अभिजीत आर. शंकर, ASP आलोक मिश्रा एवं CO नगर अशोक कुमार के निर्देशन में अंजाम दी गई।
🕵️♂️ गिरफ्तारी व छापेमारी का घटनाक्रम
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि राजपूत मोहल्ला, दयालपुर अंडरब्रिज के पास एक खाली मकान में अवैध हथियार बनाए जा रहे हैं। इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए रात्रि करीब 3:30 बजे छापेमारी की गई। मौके से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया और भारी मात्रा में असलहा व निर्माण सामग्री बरामद की गई।
👥 गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
- राजकुमार शर्मा उर्फ शुआ पुत्र स्व. विजय प्रकाश, निवासी अशोक नगर, बाबरपुर, थाना अजीतमल, उम्र 54 वर्ष
- लवकुश पुत्र विनोद कुमार, निवासी ग्राम भीयापुर ककोर, थाना दिबियापुर, उम्र 30 वर्ष
💬 पुलिस पूछताछ में खुलासा
आरोपियों ने कबूल किया कि उनके पास कोई शस्त्र लाइसेंस नहीं है। वह कबाड़ से कच्चा माल खरीदकर तमंचे बनाते थे। इन असलहों को ऊंचे दामों में बेचकर जीविकोपार्जन करते थे। पुराने असलहों की मरम्मत भी यही करते थे।
⚖️ पंजीकृत अभियोग
- मु.अ.सं. 411/2025, धारा 3/5/25 A ACT
- मु.अ.सं. 412/2025, धारा 3/25 A ACT (बनाम राजकुमार)
- मु.अ.सं. 413/2025, धारा 3/25 A ACT (बनाम लवकुश)
📜 अपराधिक इतिहास
राजकुमार शर्मा के विरुद्ध 7 गंभीर मुकदमे, जिनमें हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट व गैंगस्टर एक्ट शामिल हैं।
लवकुश पर भी SC/ST ACT, हत्या के प्रयास, गैंगस्टर एक्ट समेत कुल 6 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
🔫 बरामदगी का विवरण
- 10 तमंचे (.315 बोर), 1 बंदूक (12 बोर), 1 अद्धिया (12 बोर), 1 रिवॉल्वर (.32 बोर), 1 पिस्टल (.32 बोर)
- अर्धनिर्मित असलहे व जिंदा कारतूस/खोखा – कुल 18 से अधिक
- हथियार निर्माण के उपकरण: ड्रिल मशीन, ग्राइंडर, वेल्डिंग मशीन, आरी, स्प्रिंग, लोहे की चादर आदि।
👮♂️ गिरफ्तारी करने वाली टीम
- प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह व उप निरीक्षक सोनी रावत (कोतवाली औरैया)
- प्रभारी स्वाट टीम उपनिरीक्षक प्रशांत सिंह व अन्य पुलिसकर्मी