उत्तर प्रदेशगंगा स्नानधर्मबुलंदशहरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

गंगा दशहरा पर मस्तराम घाट पर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था, पुलिस ने नाव से की गश्त

गंगा दशहरा पर मस्तराम घाट पर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था, पुलिस ने नाव से की गश्त

🔴 SvasJsNews विशेष रिपोर्ट | बुलंदशहर से 🔴

बुलंदशहर।
ज्येष्ठ दशहरा के पावन अवसर पर बुलंदशहर जनपद में गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। इस मौके पर जनपद पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश कुमार सिंह के निर्देशन में थाना अनूपशहर क्षेत्र के मस्तराम गंगा घाट पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए।

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री तेजवीर सिंह व थाना अनूपशहर पुलिस बल के साथ स्वयं घाट पर मौजूद रहे और सुरक्षा प्रबंधन की निगरानी करते रहे। श्रद्धालुओं की भीड़ को सुव्यवस्थित रखने के लिए पुलिस द्वारा घाट पर विशेष व्यवस्था की गई थी, साथ ही महिला पुलिस बल भी तैनात किया गया।

सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता बनाने हेतु पुलिस टीम द्वारा नाव से गंगा में गश्त की गई। इस दौरान घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं को गहरे पानी में न जाने की अपील की गई ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। पुलिस द्वारा लगातार अनाउंसमेंट के जरिए भी सतर्कता बरतने की हिदायत दी जा रही थी।

इसके अलावा, असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए घाट पर सीसीटीवी कैमरे व सादी वर्दी में पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए। किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर त्वरित कार्रवाई के लिए घाट पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना भी की गई थी।

SvasJsNews के संवाददाता से बातचीत में स्थानीय श्रद्धालुओं ने पुलिस द्वारा किए गए सुरक्षा इंतजामों की सराहना करते हुए कहा कि इस बार घाट पर पहले की तुलना में बेहतर प्रबंधन देखने को मिला है।

🙏 धार्मिक आस्था और सुरक्षा का यह संगम, बुलंदशहर पुलिस की तत्परता का प्रमाण है।

📍 SvasJsNews – आपके विश्वास की आवाज

SVASJS NEWS

Related Articles

Back to top button