उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यहापुड़

इंस्टाग्राम रील से फैली सनसनी — युवक ने हथियार लहराते हुए की अभद्र बातें, महिलाओं में रोष

📍 बड़ी खबर | जनपद हापुड़, उत्तर प्रदेश | SvasJs News
🗓️ दिनांक: 01 जून 2025

हापुड़ में इंस्टाग्राम रील से फैली सनसनी — युवक ने हथियार लहराते हुए की अभद्र बातें, महिलाओं में रोष

➡️ हापुड़ कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत गांव सबली निवासी शैंकी पुत्र मनवीर ने सोशल मीडिया पर एक विवादित वीडियो वायरल कर पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैला दिया है।

क्या है मामला?
🔸 आरोपी शैंकी ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी से एक रील पोस्ट की है, जिसमें वह अवैध हथियार लहराते हुए दिखाई दे रहा है।
🔸 वीडियो में वह महिलाओं पर अभद्र टिप्पणियाँ, यहां तक कि बलात्कार जैसे घृणित शब्दों का भी इस्तेमाल करता सुनाई दे रहा है।
🔸 एक अन्य वीडियो में वह “पीतल भरने” जैसी अशोभनीय और हिंसक बातें करते हुए नजर आता है।

महिलाओं में रोष, समाज में आक्रोश:
🟠 इस वीडियो के सामने आने के बाद क्षेत्र की महिलाओं में गहरा आक्रोश है।
🟠 लोगों ने मांग की है कि ऐसे अपराधियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।

आरोपी का आपराधिक इतिहास:
▪️ सूत्रों के अनुसार, शैंकी पर करीब आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।
▪️ वह आए दिन अपने साथियों के साथ लोगों को धमकाता और मारपीट करता रहता है।
▪️ हाल ही में थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के गांव श्यामपुर में युवक तरुण शर्मा के साथ भी मारपीट की घटना सामने आई थी।

प्रशासनिक सवाल:
🔎 अब सवाल उठता है कि कोतवाली पुलिस इस वायरल वीडियो और आरोपी के आपराधिक इतिहास को देखते हुए कब तक कार्रवाई करती है?
🔎 क्या ऐसे तत्वों पर समय रहते शिकंजा कसा जाएगा, या फिर सोशल मीडिया पर खुलेआम हिंसा और महिलाओं के खिलाफ अपराध फैलते रहेंगे?

📲 इस पूरे मामले पर SvasJs News की पैनी नजर बनी हुई है।

✍️ रिपोर्टिंग: पंडित मुरलीधर शर्मा, पत्रकार
📡 जुड़े रहिए — SvasJs News

SVASJS NEWS

Related Articles

Back to top button