उत्तर प्रदेशजी आर पी GRPदिल्लीदेशप्रयागराजब्रेकिंग न्यूज़भारतीय रेलयातायातराज्यलखनऊव्यापार

दीपावली और छठ पर यात्रियों के लिए रेलवे का बड़ा तोहफा — फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का ऐलान! 🎉

LKO Big Breaking | SvasJsNews

🎉 दीपावली और छठ पर यात्रियों के लिए रेलवे का बड़ा तोहफा — फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का ऐलान! 🎉

लखनऊ। त्योहारों के इस सीजन में घर जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने बड़ी राहत दी है। दीपावली और छठ पर्व पर भारी भीड़ के मद्देनज़र वाराणसी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए 13 अक्टूबर से 18 नवंबर 2025 तक नियमित रूप से चलाई जाएगी।


🚆 ट्रेन का रूट और समय
➡️ वाराणसी से रवाना – रात 1:35 बजे
➡️ लखनऊ आगमन – सुबह 6:20 बजे
➡️ लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान – शाम 4:55 बजे
➡️ लखनऊ पहुंचने का समय – रात 8:50 बजे

यह ट्रेन न केवल लखनऊ बल्कि कई बड़े स्टेशनों जैसे जौनपुर, सुलतानपुर, कानपुर, झांसी, भोपाल, इटारसी, भुसावल और नासिक रोड पर भी रुकेगी, जिससे मध्य भारत और महाराष्ट्र की ओर जाने वाले यात्रियों को भी इसका लाभ मिलेगा।

🚉 ट्रेन में कुल 16 कोच रहेंगे, जिनमें —

एसी द्वितीय श्रेणी के कोच

एसी तृतीय श्रेणी के कोच

स्लीपर कोच

सामान्य श्रेणी के डिब्बे
शामिल होंगे, ताकि सभी वर्गों के यात्रियों को यात्रा की सुविधा मिल सके।

💬 रेलवे अधिकारियों का कहना है कि दीपावली और छठ पर्व के दौरान उत्तर भारत से मुंबई की ओर भारी भीड़ उमड़ती है, इसलिए इस विशेष ट्रेन को चलाने से यात्रियों को अतिरिक्त विकल्प मिलेगा और नियमित ट्रेनों में भीड़ का दबाव कम होगा।

🎟️ टिकट बुकिंग
यात्री इस फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन की टिकटें IRCTC की वेबसाइट, मोबाइल ऐप और रेलवे रिजर्वेशन काउंटरों से बुक कर सकते हैं। अधिकारियों ने सलाह दी है कि टिकट जल्द बुक कराएं क्योंकि त्योहारों के समय सीटें सीमित रहती हैं।

✨ रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे सुरक्षित यात्रा करें और त्योहारों को उल्लासपूर्वक मनाएं।

📰 SvasJsNews के साथ जुड़े रहें – दीपावली सीजन में रेलवे की हर बड़ी खबर सबसे पहले यहीं पढ़ें!

SVASJS NEWS

Related Articles

Back to top button