चौहान गुट ने सीडीओ से जनहित की समस्याओं को लेकर की मुलाकात

चौहान गुट ने सीडीओ से जनहित की समस्याओं को लेकर की मुलाकात
रायबरेली -ऑल इंडिया उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट प्रदेश अध्यक्ष जी सी सिंह चौहान ने अपनी टीम के साथ शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी से उनके कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की। उनके साथ जिलाध्यक्ष मो0 उमर, महिला जिलाध्यक्ष प्रतिमा चौधरी, जिला मीडिया प्रभारी इम्तियाज खान, नगर अध्यक्ष आशीष कुमार मौजूद रहे। चौहान गुट ने सर्वप्रथम मुख्य विकास अधिकारी को पुष्प गुच्छ, शाल, मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इसके बाद जनहित से जुड़ी समस्याओं को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए मौजूदा समस्याओं से अवगत कराया गया और इस बात पर जोर दिया गया कि चाहे वो ट्राई साइकिल हो, भवन हो, विधवा या वृद्धा पेंशन हो या अन्य सरकारी जो भी योजनाएं हैं वो सभी जरूरतमंदों और पात्र लोगों तक पहुंचाया जाए। जिससे उनको सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ मिल सके। इसके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष ने डलमऊ के गोकना घाट पर विकास कार्यों में तेजी लाने की बात कही। 3 दिसंबर विकलांग दिवस पर 18 ब्लॉकों को लेकर विशेष चर्चा हुई। साथ ही शहर के जीआईसी मैदान में 15 से 20 दिसंबर तक लगने वाले निशुल्क नेत्र शिविर, स्वास्थ्य शिविर, विकलांग व्यक्तियों को प्रमाण पत्र और उपकरण पर भी बात की गई। 15, 16 दिसंबर को निशुल्क नेत्र शिविर में आंखों की जांच, इलाज, दवाई दी जाएगी। इसके साथ ही आंखों का ऑपरेशन और लेंस भी निःशुल्क लगाया जाएगा। 17, 18 दिसंबर को विकलांगों को प्रमाण पत्र और उपकरण दिया जाएगा। 19, 20 दिसंबर को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें आए हुए मरीजों की जांच, इलाज और दवाइयां मुफ्त दी जाएगी। चौहान गुट ने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी जरूरमंद लोग उपरोक्त तिथियों पर जीआईसी मैदान पहुंचकर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ लें। उपरोक्त तिथि पर लगने वाले शिविर से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी चौहान जी के मोबाइल नंबर 6393145059 या प्रदर्शनी संचालक राकेश गुप्ता के मोबाइल नंबर 7905720044 पर संपर्क कर ले सकते हैं।



